साहित्य अकादेमी अनुवाद पुरस्कार 2016, एनके देसम को
साहित्य अकादेमी ने मलयालम भाषा में एनके देसम को रवींद्रनाथ ठाकुर कृत गीताजंलि के अनुवाद के लिए वर्ष 2016 का अनुवाद पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की है;
नई दिल्ली। साहित्य अकादेमी ने मलयालम भाषा में एनके देसम को रवींद्रनाथ ठाकुर कृत गीताजंलि के अनुवाद के लिए वर्ष 2016 का अनुवाद पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की है।
इस पुस्तक का चयन तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल ने किया है। निर्णायक मंडल में डॉ. सी. राजेन्द्रन, प्रो. केपी शंकरन तथा डॉ. सुनील पी. इलयिदम शामिल हैं और इनकी अनुशंसाओं के आधार पर निर्धारित प्रक्रियाओं का अनुसरण करते हुए ही यह निर्णय किया गया है।
संबद्ध भाषा में पुरस्कार उक्त वर्ष से तत्काल पहले के वर्ष के पांच वर्षों में अर्थात् (1 जनवरी 2010 से 31 दिसंबर 2014 के मध्य) प्रकाशित पुस्तकों पर दिया गया। उक्त पुरस्कार विजेता तथा 23 भाषाओं में पुरस्कृत अन्य विजेताओं को यह पुरस्कार जून 2017 में आयोजित होने वाले विशेष समारोह में प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार के अंतर्गत उत्कीर्ण ताम्र फलक तथा पचास हज़ार रुपए की राशि प्रदान की जाती है।