सहारनपुर:  एसटीएफ ने मुकीम काला गिरोह के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुकीम काला गिरोह के सक्रिय बदमाश 25 हजार के इनामी बाबर को सहारनपुर के ननौता क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।;

Update: 2018-01-28 19:14 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुकीम काला गिरोह के सक्रिय बदमाश 25 हजार के इनामी बाबर को सहारनपुर के ननौता क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल मेरठ इकाई को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी मुकीम काला गिरोह का सक्रिय सदस्य बाबर शाम के समय ननौता में संजय चौक पर आयेगा। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम संजय चौक पहुंची और घेराबन्दी कर ली।

उन्होंने बताया कि कुछ देर इन्तजार करने के बाद सहारनपुर से आने वाली बस से एक व्यक्ति उतरा जिसकी  मुखबिर द्वारा बाबर के रूप में पुष्टि की गई।

इस पर एसटीएफ की टीम ने आवश्यक बल प्रयोग करके उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर बाबर ने बताया कि वह मुकीम काला गिरोह का सक्रिय सदस्य है तथा मुकीम काला और अन्य साथियों के साथ कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। बाबर के खिलाफ पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

 

Tags:    

Similar News