सहारनपुर: विकास प्राधिकरण ने अवैध कालोनियों पर चलाया बुलडोज़र

 उत्तर प्रदेश के सहारनपुर विकास प्राधिकरण (एसडीए)ने बेहट रोड स्थित सकलापुरी क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध कालोनी को ध्वस्त करने का काम शुरू किया।;

Update: 2018-01-08 17:21 GMT

सहारनपुर।  उत्तर प्रदेश के सहारनपुर विकास प्राधिकरण (एसडीए)ने बेहट रोड स्थित सकलापुरी क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध कालोनी को ध्वस्त करने का काम शुरू किया।

विकास प्राधिकरण के सचिव सत्यप्रकाश शर्मा की अगुवाई में आज सकलापुरी क्षेत्र में अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चलाया गया।
पूर्व में भी इसी इलाके में कई कालोनियां विकसित हो गई थीं।उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की गई थी।जिन कालोनियों को एसडीए ने ध्वस्त किया है वे प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं थीं। उन्होंने बताया कि इस तरह की अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण का काम जारी रहेगा।

 

Tags:    

Similar News