सागर : बस से चोरी हुए ढाई लाख रूपए के जेवरात बरामद
मध्यप्रदेश के सागर जिले की गोपालगंज पुलिस ने बस से एक महिला के बैग से चोरी के ढाई लाख रूपए कीमत के जेवरात तीन दिन में बरामद;
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले की गोपालगंज पुलिस ने बस से एक महिला के बैग से चोरी के ढाई लाख रूपए कीमत के जेवरात तीन दिन में बरामद कर लिए हैं, जो कि अंतर्राज्यीय चोर के सदस्यों द्वारा चोरी किए गए थे।
अधीक्षक अमित सांघी ने आज कहा कि जबलपुर जिले के कंटगी की रहने वाली आकांक्षा शुक्ला ने तीन दिन पहले सागर जिले के गोपालगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
वह बस से कंटगी से सागर के लिए आयी थी। वहां से उसे अपने मायके सीहोरा जाना था। मुख्य बस स्टैंड पर सागर भोपाल बस में वह सीहोरा जाने के लिए परिचालक की सीट पर बैठ गई थी और साथ में लिए हरे कलर का बैग पास में रख लिया था।
कुछ समय के बाद जब महिला बस कैबिन में बैठने गई तो देखा कि बैग के ऊपर का हिस्सा कटा था और उसमें रखा स्टील का डिब्बा नही था,
जिसमें 2 लाख 51 हजार कीमती जेवरात और नगदी रखे थे। तब तक बस आगे निकल गई थी। 17 जून को महिला द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी।
इस पर पुलिस द्वारा विशेष दल का गठन कर संदेही देशराज बहेलिया को पकड़कर पूछताछ की जो कि जेवरात बेचने की फिराक में था।
पुलिस ने देशराज की निशानदेही पर चोरी में शामिल छह अन्य आरोपी, जो कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के रहने वाले थे उन्हे मैनपुरी से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बसों में रैकी कर चोरी करने का काम करते थे जो कि बीना में किराए का मकान लिए थे।
आरोपियों द्वारा चोरी किए गए सोना,चांदी के जेवरात बीना रेल्वे स्टेशन पर आगे जाकर पटरियों के किनारे गहरा गड्डा खोदकर गाढ़ दिए गए थे, जिन्हे बरामद किया है।