सागर: पुलिस ने की 13 लाख रुपए की चोरी बरामद

 मध्यप्रदेश की सागर पुलिस ने मोतीनगर क्षेत्र से हुई तेरह लाख की चोरी बरामद कर ली है।;

Update: 2017-12-31 16:50 GMT

सागर। मध्यप्रदेश की सागर पुलिस ने मोतीनगर क्षेत्र से हुई तेरह लाख की चोरी बरामद कर ली है। पुलिस अधीक्षक सत्येद्र शुक्ल ने आज बताया कि पूर्व महापौर नवीन जैन के पुत्र नेवी जैन ने मोतीनगर थाने मे रिपोर्ट लिखाई थी कि 21 दिसंबर के परिवार सहित बाहर गए थे।
आने पर देखा तो घर के ताले टूटे मिले।

घर का सामना बिखरा पडा था। पुलिस ने मामले की जांच की तो घर का नौकर ही चोर निकला, जो कुछ सालों से उनके घर पर नौकरी कर रहा था। नौकर मनोहर सेन नेवी के साथ मे ही बाहर था, मगर अपने साथियों की मदद से बगीचे मे सेध लगा दी।

पुलिस ने मनोहर सहित धनप्रसाद कुशवाहा, गोविंद कुशवाहा एवं लीलाधर निवासी बेरखेडी पठा थाना सुलतानगंज रायसेन को गिरफ्तार कर एक लाख 94 हजार 310 नगद एवं दस लाख कीमती सोने चादी के जेवरात बरामद किये। साथ ही एक लाख के आर्टीफीसियल ज्वेलरी तथा कीमती हाथ घडियां भी बरामद की है।

 

Tags:    

Similar News