सागर: अवैध शराब के कारोबार में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, 2 की मौत

 मध्य प्रदेश के सागर जिले में अवैध शराब के कारोबार को लेकर दो गुटों के बीच रविवार की देर रात को हुए खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई। ;

Update: 2018-05-28 16:00 GMT

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में अवैध शराब के कारोबार को लेकर दो गुटों के बीच रविवार की देर रात को हुए खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई। 

पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में दमोह रोड पर स्थित एक रेस्तरां में दो गुटों के बीच अवैध शराब को लेकर विवाद हो गया।

दोनों पक्षों की तरफ से चली गोली में एक पक्ष के पिंटू उपाध्याय और दूसरे पक्ष के जित्तू ठाकुर की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं, अन्य साथियों को भी चोटें आई हैं।

गढ़ाकोटा पुलिस के मुताबिक, दोनें पक्षों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों पक्षों के कुछ आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। 

Tags:    

Similar News