सागर: अवैध हथियार तस्करी मामले में 3 गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के सागर जिले में पुलिस ने अवैध हथियार की तस्करी के मामले में आज तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से आधा दर्जन से अधिक पिस्टल जप्त की है;

Update: 2017-10-07 16:41 GMT

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में पुलिस ने अवैध हथियार की तस्करी के मामले में आज तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से आधा दर्जन से अधिक पिस्टल जप्त की है। 

पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि भगत सिंह वार्ड निवासी राजेश प्यासी और रविशंकर वार्ड निवासी अंकित मिश्रा अवैध हथियारों की तस्करी के सिलसिले में खरगोन गए हैं। आज इन आरोपियों को बस रोक कर गिरफ्तार कर लिया गया। 

उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के पास से 6 पिस्टल, एक रिवाल्वर, एक देशी कट्टा और 40 नग कारतूस बरामद की गई। साथ ही एक अन्य खरीददार योगेन्द्र बर्दिया निवासी बाईसा मुहाल के कब्जे से एक पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस जब्त किए गए। 

Tags:    

Similar News