सैफ अंडर-16 चैंपियनशिप : भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से हराकर पांचवां खिताब जीता

गत चैंपियन भारत ने रविवार को फाइनल में बांग्लादेश को 2-0 से हराकर सैफ अंडर-16 चैंपियनशिप में अपना खिताब बरकरार रखा और टूर्नामेंट के इतिहास में पांचवीं बार कप जीता;

Update: 2023-09-11 10:30 GMT

थिम्पू (भूटान)। गत चैंपियन भारत ने रविवार को फाइनल में बांग्लादेश को 2-0 से हराकर सैफ अंडर-16 चैंपियनशिप में अपना खिताब बरकरार रखा और टूर्नामेंट के इतिहास में पांचवीं बार कप जीता।

फाइनल में भरत लायेरजम ने 8वें मिनट में भारतीय टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई और फिरलेविस जांगमिनलम ने 74वें मिनट में गोल दर्ज कर टीम की जीत पक्की कर दी। इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही अपना दबदबा कायम रखा।

पहले सेमीफाइनल में मालदीव को 8-0 से हराने वाले भारत ने रोमांचक मुकाबले में अपना दबदबा बनाए रखा, जबकि बांग्लादेश ने भी कुछ अच्छे हमले किए। हालांकि, टीम गोल करने में नाकाम रही।

85वें मिनट में बांग्लादेश कई प्रयासों के साथ गोल करने के बेहद करीब आया, लेकिन भारत की शानदार डिफेंस ने विरोधी टीम के सारे प्रयास विफल कर दिए और अंत में 2-0 से मैच जीत लिया।

Full View

Tags:    

Similar News