सुरक्षा बलों के वाहनों को आने जाने की अनुमति नहीं

कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुरक्षा कारणों से सुरक्षा बलों के वाहनों को आने जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी;

Update: 2017-08-15 11:51 GMT

श्रीनगर। कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुरक्षा कारणों से सुरक्षा बलों के वाहनों को आने जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह राजमार्ग दोनों तरफ से आम यातायात के लिए खुला रहेगा और केवल हल्के वाहनों को श्रीनगर तथा जम्मू से चलने की अनुमति होगी।

सुरक्षा बलों के वाहनों को आज किसी भी तरफ से राजमार्ग पर आने जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस ने एक टवीट् में कहा है“ 15 अगस्त को जम्मू से श्रीनगर के बीच यातायात ,लेकिन किसी भी तरफ से सुरक्षाबलों के वाहनों को अनुमति नहीं”।

आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि सुरक्षा कारणों से राजमार्ग पर सुरक्षा बलों के वाहनों को आज अावागमन की अनुमति नही दी गई है क्योंकि इस आशय की खुफिया रिपोर्टें मिली थी कि राजमार्ग पर सुरक्षाबलों के काफिले को आतंकवादी निशाना बना सकते हैं। 
 

Tags:    

Similar News