साध्वी यौन शोषण मामले में राम रहीम दोषी करार
पंचकुला हाई कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को यौन शोषण मामले में दोषी करार दिया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-08-25 16:22 GMT
चंडीगढ़। पंचकुला सीबीआई कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को यौन शोषण मामले में दोषी करार दिया। 28 आगस्त को सज़ा पर आएगा फैसला। राम रहीम को पुलिस ने हिरासत में लिया और अब उन्हें अंबाला की सेंट्रल जेल में ले जाया जाएगा।
राम रहीम के समर्थकों ने न्यूज चैनलों की ओबी वैन और रिपोर्ट पर किया धारदार हथियार से हमला। पुलिस बिगड़ते हलातों को काबू करने के लिए वाटर कैननऔर आसू गेस के गोले छोड़ रही है।