सचिन पायलट 23 और 24 जून को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट 23 और 24 जून को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे वे पार्टी पदाधिकारियों, जिला और ब्लॉक स्तर के नेताओं से मुलाकात कर जमीनी फीडबैक भी लेंगे और कई मुद्दों को लेकर वरिष्ठ नेताओं के साथ मैराथन बैठक करेंगे;

Update: 2025-06-22 13:59 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट 23 और 24 जून को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे वे पार्टी पदाधिकारियों, जिला और ब्लॉक स्तर के नेताओं से मुलाकात कर जमीनी फीडबैक भी लेंगे और कई मुद्दों को लेकर वरिष्ठ नेताओं के साथ मैराथन बैठक करेंगे।

पायलट 23 जून को सुबह 11.30 बजे पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी और वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेंगे। दोपहर 12:30 बजे प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट शाम साढ़े 4 बजे मोर्चा संगठन प्रकोष्ठ विभाग के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक लेंगे। इसके बाद रात्रि 8 बजे कांग्रेस विधायकों के साथ चर्चा कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे।

 

Full View

Tags:    

Similar News