सचिन पायलट की राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी से मुलाकात
राजस्थान में जारी रस्साकशी को करीब एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन अब तक अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच का विवाद खत्म नहीं हुआ है. मगर अब सियासी गलियारों में ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि पायलट फिर से कांग्रेस के पास आ सकते हैं.;
राजस्थान में जारी रस्साकशी को करीब एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन अब तक अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच का विवाद खत्म नहीं हुआ है. मगर अब सियासी गलियारों में ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि पायलट फिर से कांग्रेस के पास आ सकते हैं. ये संकेत बीजेपी के सपनों पर पानी फेर सकते हैं. और गहलोत की सरकार को खुशखबरी दे सकते हैं. इस सुलह की कोशिश खुद राहुल गांधी द्वारा की जा रही हैं. कुछ मुलाकातें राजनीति में नए आयामों को जन्म दे जाती हैं. और मुलाकात जब रूठे हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ हो तो इसके कई मायनें निकलने लाजिमी हैं. जीहां राजस्थान की राजनीति को पलटने वाले कांग्रेस के बागी और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की है. जिसके बाद उनकी घर वापसी के कयासों ने जोर पकड़ लिया है. दरअसल राजस्थान विधानसभा सत्र से पहले सचिन पायलट ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से संपर्क साधा था. उन्होंने राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा था. जिसके बाद राहुल गांधी पहले प्रियंका गांधी से मिले और फिर दोनों ने सचिन पायलट से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि इन तीनों के बीच हुई ये मुलाकात सकारात्मक रही है, ऐसे में संकेत दिख रहे हैं कि सचिन पायलट को कांग्रेस मनाने में कामयाब रही है. अब प्रियंका और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि सचिन पायलट अपनी नाराजगी भूलकर पार्टी में वापस आएंगे. पायलट भी कांग्रेस में सम्मानजक वापसी चाहते हैं. इसलिए पार्टी उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ी जिम्मेदारी भी दे सकती है. इससे पहले भी जब सचिन पायलट ने बगावत की थी, तब प्रियंका गांधी वाड्रा से उनकी कई बार फोन पर बात हुई थी और उन्होंने मसला सुलझाने की कोशिश की थी…इन संकेतों से साफ है कि कांग्रेस में मची कलह अब शांत होने वाली है और बीजेपी की टेंशन बढ़ने वाली है. दरअसल बीजेपी सोच रही थी कि वो पायलट गुट को अपने खेमे में कर मध्य प्रदेश की तरह यहां भी कांग्रेस के खिलाफ जाल बिछाएगी…लेकिन राहुल और प्रियंका की जोड़ी ने बीजेपी के अरमानों को चकना चूर कर दिया…अब देखना होगा कि पायलट खुलकर कब तक सामने आते हैं. और बीजेपी को ठेंगा दिखाते हैं