अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से एस जयशंकर ने की मुलाकात
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करके कोविड-19 की स्थिति, म्यांमार में तख्तापलट, जलवायु परिवर्तन पर चर्चा की;
वाशिंगटन। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करके कोविड-19 की स्थिति, म्यांमार में तख्तापलट, जलवायु परिवर्तन और भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की।
विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बयान जारी कर कहा, “ विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन ने डॉ जयशंकर का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अमेरिका-भारत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रशासन की प्रतिबद्धता को दोहराया।”
उन्होंने कहा, “ ब्लिंकन और जयशंकर ने कोविड-19, भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के प्रयासों, जलवायु संकट का मुकाबला करने के लिए एक साझा प्रतिबद्धता और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सहयोग को बढ़ाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।”
प्रवक्ता ने कहा, “ इस दौरान ब्लिंकन और जयशंकर ने क्षेत्रीय विकास, म्यांमार में तख्तापलट और अफगानिस्तान के लिए समर्थन जारी रखने को लेकर भी चर्चा की। दोनों ने साझा आर्थिक एवं क्षेत्रीय सुरक्षा प्राथमिकताओं पर सहयोग जारी रखने को लेकर प्रतिबद्धता जताई।”
इस बीच, ब्लिंकन ने कहा,“ हमें याद है कि कोविड के शुरुआती दिनों में अमेरिका के साथ भारत किस तरह खड़ा था, जिसे हम कभी नहीं भूलेंगे। अब हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम भारत के साथ खड़े हैं।”