आरडब्ल्यूए व रोटरी ने प्रतिभा निखारने के लिए आयोजित की कला प्रतियोगिता

रोटरी गाजियाबाद नॉर्थ और कवि नगर ए ब्लॉक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से छोटे बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए अपने वार्षिक प्रोजेक्ट के अन्तर्गत रविवार दिनांक 20-11-2022 को कला प्रतियोगिता का आयोजन किया;

Update: 2022-11-20 23:06 GMT
गाजियाबाद। रोटरी गाजियाबाद नॉर्थ और कवि नगर ए ब्लॉक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से छोटे बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए अपने वार्षिक प्रोजेक्ट के अन्तर्गत रविवार दिनांक 20-11-2022 को कला प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें गाजियाबाद के लगभग सभी स्कूलों से 2000 बच्चों ने भाग लिया।
 
प्रतियोगिता का उद्‍घाटन मुख्य अतिथि एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने गुब्बारे उड़ाकर उद्घाटन किया। रोटरी मंडल अध्यक्ष रो डॉ ललित खन्ना एवम्‌ रोटरी मंडल अध्यक्ष नोमिनी रो प्रिय्तोश गुप्ता एवम्‌ अन्य पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर भी इस प्रतियोगिता के  विशिष्ट अतिथि रहे । 
 
प्रतियोगिता का संचालन रो ललित जायसवाल, रो सुधीर गुप्ता,रो अंकुर अग्रवाल और ए ब्लॉक की प्रोजेक्ट कन्वीनर श्रीमती सुमन कपूर ने किया।
 
रोटरी गाजियाबाद नार्थ के अध्यक्ष रो सुमेश गर्ग ने बताया कि यह हमारा वार्षिक प्रोजेक्ट है, जिसमे गाजियाबाद के लगभग सभी स्कूलों के बच्चे भाग लेते है, जिससे उनकी कला योगिता का पता लगता है और उनमें कुछ करने की इच्छा जागृत होती है।
प्रतियोगिता में रोटरी गाजियाबाद नॉर्थ के सभी सदस्यो ने सक्रिय भाग लिया। जिसमे मुख्य रूप से सचिव रो संजीव जैन, रो मुकेश अग्रवाल, रो के डी एस जग्गी, रो पवन कोहली, रो आलोक गर्ग, रो मुकुल जैन, रो मानव सिंगल, रो राजीव वशिष्ठ और ए ब्लॉक की तरफ से सुरेश चावला, श्री ओ पी कंसल, अनिल शुक्ला तथा अन्य ने अपना सहयोग देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Full View

Tags:    

Similar News