सिद्धार्थनगर में रूसी महिला गिरफ्तार

 उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की नेपाल से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित ककरहवा कस्बे में मंगलवार को सशस्त्र सीमा बल को चकमा देकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गई;

Update: 2018-10-31 13:08 GMT

सिद्धार्थनगर । उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की नेपाल से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित ककरहवा कस्बे में मंगलवार को सशस्त्र सीमा बल को चकमा देकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गई रूसी महिला को उसके दो बच्चों के साथ गोरखपुर बस स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) के कमांडेंट जनार्दन प्रसाद ने बुधवार को यहां बताया कि गिरफ्तार रूसी महिला नटलिया अपने दो बच्चों के साथ साइकिल से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पहुंचने के बाद बच्चों को पेशाब कराने के बहाने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर लापता हो गई थी।

उन्होंने बताया कि उसे गोरखपुर बस स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है। महिला ने बताया कि वह पिछले तीन साल से नेपाल में रह रही थी। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से कोई वैध कागजात नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला को गोरखपुर पुलिस को सौंप दिया गया हैं।

 

Tags:    

Similar News