यूक्रेन में रूसी सेना के हमले और तेज, राजधानी कीव में सुबह दो बड़े धमाके, अब तक 137 की मौत

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के हवाले से एएफपी न्यूज एजेंसी ने खबर दी है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के पहले दिन 137 लोगों की मौत हो गई है;

Update: 2022-02-25 08:41 GMT

नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के हवाले से एएफपी न्यूज एजेंसी ने खबर दी है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के पहले दिन 137 लोगों की मौत हो गई है और आज दूसरे दिन भी राजधानी कीव में जोरदार धमाके की आवाजें सुनाई दे रही हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि हम अकेले ही रूस से लड़ लेंगे। वहीं यूक्रेन अपने देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को फिर से तैयार कर रहा है ताकि रूस के हमले के चलते हो रहे घटनाक्रम के बीच चिकित्सा सहायता की आवश्यकता वाले लोगों के लिए जगह बनाई जा सके। यूक्रेन ने साफ कह दिया है कि वह रूस के हमलों का जवाब देगा।

Full View

Tags:    

Similar News