रूस को है भारत के साथ एस-400 मिसाइल सौदा होने की उम्मीद
रूस ने भारत के साथ सतह से हवा में मार करने में सक्षम एस-400 मिसाइलों के सौदे पर इस वर्ष हस्ताक्षर होने की उम्मीद जताई है;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-25 14:08 GMT
मॉस्को। रूस ने भारत के साथ सतह से हवा में मार करने में सक्षम एस-400 मिसाइलों के सौदे पर इस वर्ष हस्ताक्षर होने की उम्मीद जताई है। संवाद समिति इंटरफैक्स ने यह जानकारी दी है।
इंटरफैक्स ने संघीय सैन्य तकनीकी सहयोग एजेंसी के हवाले से बताया कि इस सौदे से जुड़े सभी तकनीकी पहलुओं को पूूरा कर लिया गया है और केवल कीमतों का निर्धारण किया जाना बाकी है।
एजेंसी के प्रमुख दमित्री शुगाएव ने बताया कि इस वर्ष इस समझौते पर हस्ताक्षर हाेने की उम्मीद है।