रूस का तालिबान से संघर्षविराम में शामिल होने का आग्रह
रूस के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को तालिबान के विद्रोही समूह से अफगान सरकार द्वारा प्रस्तावित संघर्षविराम पर सकारात्मक रुख अपनाने का आह्वान किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-09 11:38 GMT
मॉस्को । रूस के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को तालिबान के विद्रोही समूह से अफगान सरकार द्वारा प्रस्तावित संघर्षविराम पर सकारात्मक रुख अपनाने का आह्वान किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अफगान सरकार ने तालिबान के साथ आठ दिन के संघर्षविराम का ऐलान किया है। यह संघर्षविराम 12 जून से 19 जून तक है।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, "हम तालिबान से इस पहल पर सकारात्मक रुख अपनाने का आग्रह करते हैं। यह फैसला शांति की दिशा में कदम होगा और इससे अफगानिस्तान के लोगों को बिना किसी डर के छुट्टियों का जश्न मनाने का मौका मिलेगा।"