सीरिया में जारी स्थिति को लेकर रूस और कतर ने की चर्चा

 रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और कतर के प्रमुख एमीर शेख तमिम बिन हमद अल थानी ने सीरिया में जारी स्थिति को लेकर फोन पर एक दूसरे से चर्चा की;

Update: 2017-11-21 10:53 GMT

माॅस्को।  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और कतर के प्रमुख एमीर शेख तमिम बिन हमद अल थानी ने सीरिया में जारी स्थिति को लेकर फोन पर एक दूसरे से चर्चा की। 

रूस की समाचार एजेंसी क्रेमलिन ने कहा कि दोनों नेताओं ने सीरिया में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ लड़ाई में सफलता और इस संकट के राजनीतिक समाधान की संभावनाओं के बारे में एक दूसरे से बातचीत की। 
 

Telephone conversation with Emir of Qatar Tamim bin Hamad Al Thani

— President of Russia (@KremlinRussia_E) November 20, 2017


 

Tags:    

Similar News