अफवाह फैलाने से बाज आएं : अमरिंदर
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज असामाजिक तत्वों को चेताया कि वे अफवाहें फैलाने और कोरोनावायरस का भय फैलाने से बाज आएं;
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज असामाजिक तत्वों को चेताया कि वे अफवाहें फैलाने और कोरोनावायरस का भय फैलाने से बाज आएं। राज्य में इंटरनेट सेवाएं बंद किए जाने से संबंधित सोशल मीडिया रपटों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों से अनुरोध किया कि बेबुनियाद खबरें और सूचनाएं साझा न करें, क्योंकि इससे अनावश्यक अफरातफरी पैदा हो सकती है।
अमरिंदर ने ट्वीट किया, "पंजाब सरकार इंटरनेट सेवाएं बंद कर रही है, यह सूचना फर्जी है और भ्रामक सूचना फैलाने में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"
I request Punjabis not to share unsubstantiated news & information as it may create unnecessary panic. The following content that claims @PunjabGovtIndia is shutting down internet services is fake & action will be taken against anyone involved in spreading misleading information. pic.twitter.com/Rtx6Crzv4o
अमरिंदर ने देश में कोविड-19 संकट के भयावह होने की चेतावनी देते हुए गुरुवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं को टेस्ट करने की अनुमति दे, ताकि सभी लोगों को जांच की सुविधा सुलभ हो सके।
पंजाब में कोविड-19 के तीन मामले सामने आ चुके हैं।