तमिलनाडु के नीट छूट विधेयक को लेकर लोक सभा में हंगामा- डीएमके और कांग्रेस सांसदों ने किया वाकआउट
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि द्वारा नीट छूट विधेयक को तमिलनाडु विधानसभा को लौटाने के मामले की गूंज गुरुवार को लोक सभा में भी सुनाई दी;
नई दिल्ली। तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि द्वारा नीट छूट विधेयक को तमिलनाडु विधानसभा को लौटाने के मामले की गूंज गुरुवार को लोक सभा में भी सुनाई दी। डीएमके सांसद टीआर बालू ने राज्यपाल आरएन रवि द्वारा नीट छूट विधेयक को तमिलनाडु विधानसभा को वापस लौटाने की आलोचना करते हुए लोक सभा में केंद्र सरकार से उन्हें वापस बुलाने की मांग की। बालू ने कहा कि राज्यपाल ने संवैधानिक परंपराओं का पालन नहीं किया है, इसलिए उन्हें वापस बुलाना चाहिए। डीएमके सांसदों ने राज्यपाल को वापस बुलाने की मांग को लेकर लोक सभा से वाकआउट कर दिया। कांग्रेस सांसदों ने भी डीएमके की मांग का समर्थन करते हुए लोक सभा से वाकआउट कर दिया।
आईएएनएस से बात करते हुए डीएमके सांसद टीआर बालू ने कहा कि राज्यपाल ने विधेयक को वापस लौटा कर असंवैधानिक काम किया है, इसलिए केंद्र सरकार को राज्यपाल को वापस बुला लेना चाहिए। उन्होंने लोक सभा में अपनी इसी मांग को उठाया था लेकिन सरकार की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने अपने सांसदों के साथ वाकआउट कर दिया।