महाराष्ट्र हिंसा पर RSS ने लोगों से शांति बनाने की अपील की
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने पुणे में हुई जातीय हिंसा की आज निंदा करते हुए लोगों से शांति और सौहार्द्र बनाने की अपील की।
By : एजेंसी
Update: 2018-01-03 12:21 GMT
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने पुणे में हुई जातीय हिंसा की आज निंदा करते हुए लोगों से शांति और सौहार्द्र बनाने की अपील की।
आरएसएस के वरिष्ठ नेता मनमोहन वैद्य ने एक बयान जारी कर कहा कि भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा बहुत दुखद है। आरएसएस इन हिंसक घटनाओं की कड़ी निंदा करता है।
उन्होंने कहा 'जो लोग भी दोषी पाए जाते हैं उन्हें कानून के मुताबिक दंडित किया जाए। कुछ तत्व दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों को ऐसे तत्वों के बहकावे में नहीं आना चाहिए।'