देश से झूठ बोल रहे हैं आरएसएस के प्रधानमंत्री : राहुल गांधी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर कि असम के मटिया में कोई हिरासत केंद्र नहीं बनाया गया था, पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि 'राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रधा;

Update: 2019-12-26 17:07 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर कि असम के मटिया में कोई हिरासत केंद्र नहीं बनाया गया था, पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि 'राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रधानमंत्री देश से झूठ बोल रहे हैं।' केरल के वायनाड से कांग्रेसी सांसद ने ट्वीट में कहा, "राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रधानमंत्री देश से झूठ बोल रहे हैं।"

इसके साथ ही अपने ट्वीट में उन्होंने हैशटैगझूठझूठझूठ का भी प्रयोग किया।

RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता हैं ।#JhootJhootJhoot pic.twitter.com/XLne46INzH

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 26, 2019

ट्वीट के साथ ही राहुल गांधी ने एक समाचार वीडियो रिपोर्ट को भी जोड़ा था, जिसमें असम के मटिया में एक बैरकनुमा निर्माण नजर आ रहा है, जिसे जाहिर तौर पर शरणार्थियों के लिए हिरासत केंद्र के तौर पर बनाया जा रहा है, जिसे बनाने में 46 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

वीडियो में निर्माणाधीन भवन के सामने एक सामाजिक कार्यकर्ता जिसका नाम शाहजहां अली है, वह यह कहते दिख रहा है कि यह निर्माण मटिया में किया जा रहा है, जिसे बनाने में 46 करोड़ रुपये की लागत आएगी और प्रधानमंत्री इस बारे में झूठ बोल रहे थे।

वीडियो में यह भी दिखाया जा रहा है कि मोदी कह रहे हैं कि 'कांग्रेसी और शहरी नक्सली' गलत जानकारी और अफवाह फैला रहे हैं कि असम में हिरासत केंद्र बनाया जा रहा है, और यह देश को नुकसान पहुंचाने के लिए गलत इरादे से किया जा रहा है।
 

Full View

Tags:    

Similar News