आरएसएस ने किया पथ संचलन के दौरान शौर्य प्रदर्शन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने शनिवार को फुल पैंट पहनकर पथ संचलन के दौरान शौर्य प्रदर्शन किया। स्वागत में रास्तेभर लोगों ने फूल बरसाए;

Update: 2017-10-01 17:40 GMT

धमतरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने शनिवार को फुल पैंट पहनकर पथ संचलन के दौरान शौर्य प्रदर्शन किया। स्वागत में रास्तेभर लोगों ने फूल बरसाए। मुख्य वक्ता प्रांत सह संपर्क प्रमुख जगदीश पटेल थे। उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे समाज के प्रतिभावान लोगों को संघ से जोड़ने का प्रयास करें और दूसरों को मिटाकर कभी आगे बढ़ने की कोशिश न करें।

उन्होंने कहा कि धर्म और सत्य के मार्ग पर चलकर ही भारत माता का मान बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त प्रधानपाठक दिलीप नाग ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में ध्वजारोहण पश्चात नूतन स्कूल प्रांगण से पथ संचलन शुरू हुआ।

स्वयंसेवक गणेश चौक, सदर बाजार, चमेली चौक, गोलबाजार, मकई चौक, रत्नाबांधा चौक, शिव चौक होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। संचलन के दौरान स्वयंसेवक अनुशासित ढंग से राष्ट्रभक्ति के गीत गाते चल रहे थे। इनमें गणेशराम साहू, गणेशराव रणसिंह, राम लखन गजेन्द्र, सुनील यदु, हरिवंश साहू, शिशुपाल महमल्ला, दीनबंधु सिन्हा, प्रतापराव कृदत्त, सनत शर्मा, शिवदत्त उपाध्याय, नवीन जाचक, लक्ष्मणराव मगर, सुबोध राठी, हेमराज सोनी, शिरोमणिराव घोरपड़े आदि शामिल थे। 

Tags:    

Similar News