एक जुलाई से आरएसएस की पांच दिवसीय बैठक शुरू 

हाराष्ट्र के नागपुर में रेशमबाग स्थित डॉ हेडगेवार स्मृति भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की योजक्ता वर्ग की एक जुलाई से पांच दिवसीय बैठक में प्रमुख प्रचारक और प्रांत प्रमुख भाग लेंगे;

Update: 2018-06-29 16:58 GMT

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में रेशमबाग स्थित डॉ हेडगेवार स्मृति भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की योजक्ता वर्ग की एक जुलाई से पांच दिवसीय बैठक में प्रमुख प्रचारक और प्रांत प्रमुख भाग लेंगे।

सूत्रों के अनुसार संघ अपने शुरू किये गये कार्यों का आकलन और नियोजन करने के लिए समय-समय पर विभिन्न स्तरों पर बैठकें आयोजित करता है।

इस बैठक में वह प्रचारक हिस्सा लेते हैं जिनके ऊपर संघ की नीतियों के क्रियान्यन की सीधी जिम्मेदारी होती है। इस बैठक में संघ के अन्य पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News