रोटोमैक मामला: सीबीआई ने दूसरे दिन भी​​​​​​​ की छापेमारी

रोटोमैक पेन कंपनी के प्रमुख विक्रम कोठारी द्वारा कई बैंकों को कई करोड़ रुपये का चूना लगाने के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने कानपुर में दूसरे दिन भी उन्हीं तीन ठिकानों पर छापेमारी की;

Update: 2018-02-20 12:07 GMT

नई दिल्ली। रोटोमैक पेन कंपनी के प्रमुख विक्रम कोठारी द्वारा कई बैंकों को कई करोड़ रुपये का चूना लगाने के मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कानपुर में दूसरे दिन भी उन्हीं तीन ठिकानों पर छापेमारी की, जिन पर एजेंसी ने सोमवार को छापा मारा था। सीबीआई ने कोठारी और उनकी पत्नी से आज भी पूछताछ की। 

Kanpur: Two teams of CBI conduct raid at residence #Rotomac Pens owner #VikramKothari pic.twitter.com/ykfGSjOjpp

— ANI UP (@ANINewsUP) February 20, 2018


 

सीबीआई ने कहा कि यह छापेमारी कंपनी के निदेशकों के कार्यालय और आवासीय परिसरों में की गई जहां सोमवार को भी छापे मारे गए थे। 

जांच एजेंसी ने नई दिल्ली में रोटोमैक के निदेशकों के घर और कार्यालय को सील कर दिया है। सीबीआई के मुताबिक ब्याज सहित यह ऋण घोटाला करीब 3,695 करोड़ रुपये का है।

Tags:    

Similar News