रोटरी क्लब ग्रेनो ने गरीब बच्चों को बाँटे कंबल
ठण्ड से बचने के लिए गरीब बच्चों को रोटरी ने कम्बल बाँटे
By : देशबन्धु
Update: 2023-02-02 04:50 GMT
ग्रेटर नोएडा। ठण्ड से बचने के लिए गरीब बच्चों को रोटरी ने कम्बल बाँटे। क्लब सदस्य शिवकुमार चोपड़ा ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व गायत्री देवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे सेक्टर ईटा 1 में रोटरी पाठशाला में पढ़ रहे निर्धन बच्चों को क्लब द्वारा कम्बल वितरण किये गये ।
जिन्हें पाकर बच्चे खुश हो गये। रोटरी क्लब ओर गायत्री देवी ट्रस्ट द्वारा सेक्टर ईटा 1 में निर्धन बच्चों के लिए रोटरी पाठशाला के नाम से स्कूल चलाया जाता हे जिसमें लगभग 98 बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हे।
बुधवार के कार्यक्रम में विनय गुप्ता , मुकुल गोयल , कपिल गुप्ता ,विकास गर्ग , शुभम सिंघल, सौरभ अग्रवाल , शिव कुमार चोपड़ा , अग्निवेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।