रोम : अस्पताल में व्यक्ति ने की आत्महत्या
रोम के सैन कामिलो हॉस्पिटल में एक व्यक्ति ने छत से कूदकर जान दे दी। घायल को अस्पताल के आपात विभाग में ले जाया गया, जहां उसकी तत्काल मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-18 00:07 GMT
रोम। रोम के सैन कामिलो हॉस्पिटल में एक व्यक्ति ने छत से कूदकर जान दे दी। घायल को अस्पताल के आपात विभाग में ले जाया गया, जहां उसकी तत्काल मौत हो गई।
पुलिस उन चिकित्सकीय दस्तावेजों की जांच कर रही है, जो घटनास्थल पर कर्मचारियों को एक थैले में मिला था।