रोजर फेडरर की विंबलडन में 99वीं जीत और 17वां क्वार्टर फाइनल

 ग्रास कोर्ट के बेताज बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप में अपना शानदार बरकरार रखा;

Update: 2019-07-09 11:33 GMT

लंदन। ग्रास कोर्ट के बेताज बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप में अपना शानदार बरकरार रखते हुए सोमवार को इटली के मातियो बेनेटिनी को लगातार सेटों में 6-1, 6-2, 6-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।

दूसरी सीड और यहां आठ बार के चैंपियन फेडरर ने 17वीं सीड बेनेटिनी से मुकाबला मात्र एक घंटे 14 मिनट में जीत लिया। फेडरर की विम्बलडन में यह 99वीं जीत है और वह 17वीं बार विम्बलडन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे हैं। फेडरर अब आल इंग्लैंड क्लब पर अपनी 100वीं जीत हासिल करने से एक जीत दूर रह गए हैं।

फेडरर और बेनेटिनी में यह पहला मुकाबला था और इतालवी खिलाड़ी के पास स्विस मास्टर के मास्टर क्लास का कोई जवाब नहीं था। इस जीत के साथ फेडरर का इस सत्र में 36-4 का रिकॉर्ड हो गया है।

Full View

Tags:    

Similar News