कट्टे की नोंक पर लूट की वारदात को दिया अंजाम

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के रन्नोद थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति से कट्टे की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।;

Update: 2018-05-27 14:30 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के रन्नोद थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति से कट्टे की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गणेश्वर घाटी की पुल के पास कल देर शाम मोटर साइकिल पर जा रहे पगारा गांव निवासी मनोज सिंह यादव (36) को दो अज्ञात सशस्त्र लुटेरों ने रोका एवं कट्टे की नोक पर उसकी मोटर साइकिल मोबाइल फोन और दो हजार रुपए नगद लूटकर फरार हो गये।

घटना के बाद मनोज ने इसकी शिकायत पुलिस से की जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनों अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News