लैंको संयंत्र से चोरी,चंद घंटों में पकड़ाए आरोपी
लैंको संयंत्र परिसर के अंदर कार्यालय से कम्प्यूटर सहित लगभग डेढ़ लाख के सामानों की चोरी दिन दहाड़े कर ली गई;
कोरबा। लैंको संयंत्र परिसर के अंदर कार्यालय से कम्प्यूटर सहित लगभग डेढ़ लाख के सामानों की चोरी दिन दहाड़े कर ली गई। घटना की सूचना व रिपोर्ट के बाद कुछ घंटे के भीतर ही दो चोरों को पकड़कर चोरी किए गए सामानों की बरामदगी कर ली गई।
जानकारी के अनुसार उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पताड़ी में संचालित लैंको पावर प्लांट परिसर के अंदर ईकाई क्रमांक 3-4 के कुलिंग टॉवर एरिया कार्यालय से अज्ञात चोर ने आज सुबह 9 से 10 बजे के मध्य चोरी कर ली। तीन सेट कम्प्यूटर, मॉनिटर, सीपीयू, की बोर्ड, माउस, दो यूपीएस की चोरी कार्यालय की खिड़की तोड़कर की गई थी।
इसकी जानकारी होने पर फिरोज खान पिता स्व. अजीज खान 38 ने सुबह 11 बजे उरगा थाना पहुंचकर लिखित सूचना दी। सूचना बाद पुलिस ने फिरोज की रिपोर्ट पर धारा 454,380 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर पतासाजी शुरू की। मुखबीर से ग्राम रिस्दिहा पारा निवासी पिंटू उर्फ आशीष कुमार कुर्रे पिता लच्छी राम कुर्रे 26 वर्ष एवं उसके एक नाबालिग सहयोगी के बारे में पता चला जो कुलिंग टॉवर के कार्यालय में सुबह 9 बजे घुसे थे और तीन बोरी में सामान भरकर रिस्दिहा पारा शमशान घाट की ओर गए हैं।
सूचना पर पुलिस ने इनकी तलाश की जो शमशान घाट में लुक छिप रहे थे। पुलिस ने इन्हें पकड़कर आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सभी सामान कुल कीमत 1 लाख 42 हजार 150 रुपए को बरामद कर जब्त किया। आशीष कुमार को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया वहीं अपचारी बालक को आवश्यक कार्यवाही के बाद बाल संप्रेक्षण गृह भेजा जा रहा है।