दोपहिया में घूम घूम कर आधा दर्जन से अधिक मोबाइल फोन लूट, 4 आरोपी गिरफ्तार

राजधानी में पुलिस ने दुपहिया में घूम घूम कर मोबाइल फोन लूट के मामले को सुलझा लिया हैं;

Update: 2023-02-02 19:13 GMT

रायपुर। राजधानी में पुलिस ने दुपहिया में घूम घूम कर मोबाइल फोन लूट के मामले को सुलझा लिया हैं। इस दौरान 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। प्रार्थिया माया करवा ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपनी बेटी के साथ एक्टिवा वाहन में विशाल मेगा मार्ट से अपने घर रामकुण्ड जा रही थी।

एक्टिवा को उसकी बेटी चला रही थी तथा वह पीछे बैठी थी एवं अपने हाथ में 01 बैग रखी हुई थी जिसमें उसकी बेटी का आईफोन था इसी दौरान रामकुण्ड हनुमान मूर्ति के सामने पहुंचे थे उसी समय दोपहिया वाहन में सवार दो लडक़े पीछे से आकर प्रार्थिया के हाथ में रखे बैग को लूट कर फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध   अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

इसी प्रकार अज्ञात आरोपियों द्वारा गुढिय़ारी क्षेत्रांतर्गत जनता कॉलोनी स्थित काली मंदिर के सामने ढ़लान पास प्रार्थी ईश्वर दास लोनारे जो अपने मोबाईल फोन से बात करते पैदल टहल रहा था। इसी दौरान दोपहिया वाहन में सवार दो लडक़े पीछे से आकर प्रार्थी के हाथ में रखे मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गये। लूट की घटनाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहरध्अपराध अभिषेक माहेश्वरी  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेलए उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हाए प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिटए थाना प्रभारी आजाद चौक तथा थाना प्रभारी गुढिय़ारी को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिटए थाना आजाद चौक तथा थाना गुढिय़ारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थियों सहित आस.पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस.पास लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ.साथ अज्ञात आरोपियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने हेतु जिन वाहनों का उपयोग किया गया था उसकी भी जानकारी एकत्रित की जा रही थी।

प्रकरण में अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर लूटध्चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात अरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को कुन्दरा पारा गुढिय़ारी निवासी नयन ठाकुर जो थाना सरस्वती नगर से पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका हैए के घटना में संलिप्तता के संबंध मेंं महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा नयन ठाकुर की पतासाजी कर पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर नयन ठाकुर द्वारा अपने साथी पवन साहू एवं 02 अन्य जो विधि के साथ संघर्षरत बालक हैए के साथ मिलकर लूट की उक्त घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त पवन साहू एवं विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।

चारों से मोबाईल लूट की अन्य घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा दोपहिया वाहन मेंं घुम.घुम कर अलग.अलग स्थानों से अन्य 05 नग मोबाईल फोन लूट करना बताया गया।  

चारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 07 नग मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिाया एक्सेस वाहन क्रमांक सी जी 04 एन डी 2523 जुमला कीमती लगभग 2,20 000 रूपये जप्त किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News