मिट्टी मुरूम का अवैध उत्खनन कर बनाया जा रहा करोड़ों का सड़क

कोटा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पोड़ी से मोहदा  होते हुए चपोरा तक 14 किलोमीटर सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाया जा रहा है;

Update: 2018-06-13 15:39 GMT

रतनपुर। कोटा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पोड़ी से मोहदा होते हुए चपोरा तक 14 किलोमीटर सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाया जा रहा है नवनिर्मित सड़क का निर्माण केेलिए  मिट्टी मुरूम की अवैध उत्खनन कर किया जा रहा है । ठेकेदार के द्वारा सरपंच व विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर इस अवैध कार्य को अंजाम दिया जा रहा है । 

ग्राम पंचायत पोड़ी  से मोहदा  चपोरा मार्ग का निर्माण 970.97 लाख लागत राशि से 14 किलोमीटर किया जा रहा है ।इस सड़क को बनाने के लिए ठेकेदार के द्वारा गांव के सरपंच व गरीब किसानों को खेत बनाने व  तालाब गहरीकरण का लालच देकर लगातार खेत व तालाब से खुलेआम अवैध मुरूम खनन करा कर सड़क बनाया जा रहा है।

ठेकेदार के द्वारा बिना रॉयल्टी चुकाय  खनिज विभाग की मिलीभगत से सैकड़ों ट्रैक्टर इस सड़क पर मिट्टी मुरूम डाला जा रहा है खनिज विभाग की मेहरबानी ठेकेदार पर शुरू से बनी हुई है।

 इसका फायदा उठाते हुए दिनदहाड़े ठेकेदार अवैध उत्खनन करवा रहा है जिस भी किसान के खेत में मुरूम व मिट्टी की इन दिनों खुदाई की जा रही है उसके लिए भी न तो किसान ने खनिज विभाग से किसी तरह की अनुमति ली है और ना ही ठेकेदार के द्वारा मुरूम व  मिट्टी खनन व परिवहन के लिए अनुमति ली है ।

करोड़ों रुपए के लागत से बनने वाली इस सड़क पर ठेकेदार के द्वारा कुल मिलाकर रॉयल्टी की चोरी सरपंच ग्रामीण किसान व विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर की जा रही है जिस पर विभाग के अधिकारी व खनिज विभाग आंख मूंदकर रखे हुए हैं जिससे ठेकेदार के द्वारा इस अवैध कार्य को लगातार अंजाम दिया जा रहा है।

मिट्टी में रायल्टी नहीं
खनिज विभाग के नियम के अनुसार मिट्टी खनन के लिए किसी तरह विभाग में अनुमति लेने या रायल्टी चुकाने की जरूरत नहीं पड़ती हैए लेकिन अगर मुरम निकल रहा है तो नियम के मुताबिक उस एरिया में निकले मुरम की मात्रा के अनुसार खनिज विभाग को रायल्टी चुकानी होती है। 

किसान व ठेकेदार मिट्टी की बात कह कर विभाग से किसी तरह की अनुमति नहीं लिए हैं। और खेत और तालाब से मुरुम निकालकर ठेकेदार सड़क निर्माण में उपयोग कर रहा है।

Tags:    

Similar News