अहमदाबाद-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा, 13 की मौत

   गुजरात के मध्यवर्ती खेडा जिले के कठलाल थाना क्षेत्र में अहमदाबाद-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज तड़के एक सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गयी तथा आठ अन्य घायल हो गये। ;

Update: 2017-11-07 11:33 GMT

अहमदाबाद।  गुजरात के मध्यवर्ती खेडा जिले के कठलाल थाना क्षेत्र में अहमदाबाद-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज तड़के एक सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गयी तथा आठ अन्य घायल हो गये। 

पुलिस प्रभारी ए जी राठौड़ ने बताया कि धंधुका से मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जा रही जीप बाजपपुरा और पनारा के बीच एक स्थान पर ट्रक से पीछे से टकरा गयी।

इस दुर्घटना में मृतक और घायल सभी प्राथमिक सूचना के अनुसार मध्य प्रदेश के रहने वाले बताये गये हैं। घायलों को कठलाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 

Tags:    

Similar News