सड़क हादसे दो लोगों की मौत
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-07-21 15:26 GMT
पलवल। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। आरोपी चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामलों में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गांव सोंध निवासी धर्मवीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गत 18 जुलाई की शाम को उसका 22 वर्षीय बेटा धर्मंद्र किसी काम से कहीं गया हुआ था काम निपटाने के बाद जब वह घर के लिए जा रहा था तो रास्ते में उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीं अन्य घटना में केंटर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों घटनाओं में आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों मामलों में मामला दर्ज कर शवों का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया।