सूरत में सड़क हादसा,  दो लोगों की मौत

 गुजरात में सूरत जिले के कोसंबा क्षेत्र में आज  सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी तथा तीन मजदूर महिलाएं घायल हो गयीं

Update: 2018-09-11 16:53 GMT

सूरत।  गुजरात में सूरत जिले के कोसंबा क्षेत्र में आज सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी तथा तीन मजदूर महिलाएं घायल हो गयीं।

पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर वालेसा गांव के निकट सुबह एक बेकाबू टेम्पो रोड के किनारे खड़े ट्रैक्टर से जा टकराया।

हादसे में ट्रैक्टर के निकट खड़े मांगरोल के मोटी नरोली निवासी महेशभाई ओड और भावनगर निवासी टेम्पो चालक लीम्बाभाई कोणी की मौके पर मौत हो गयी। ट्रैक्टर सवार तीन मजदूर महिलाएं घायल हो गयीं। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News