पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सड़क दुर्घटना, 20 की मौत

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सोमवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं;

Update: 2017-11-20 15:33 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सोमवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई, जब खैरपुर जिले के शाह हुसैन क्षेत्र के पास कोयले से भरा ट्रक यात्री वैन से टकरा गया। 

पाकिस्तान सांख्किीय ब्यूरो की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में साल 2011 से हर साल लगभग 9,000 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें वार्षिक तौर पर 4,500 से अधिक लोगों की मौत हो जाती है।

यातायात अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान में 90 फीसदी दुर्घटनाएं मानवीय गलती से होती हैं।


Full View

Tags:    

Similar News