संभल में सड़क दुर्घटना तीन की मौत ,दो घायल

उत्तर प्रदेश में संभल के गुन्नौर क्षेत्र में आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर तेज रफ्तार कैंटर ने दो मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे तीन लोगों की मृत्यु हो गई और दो घायल हो गये;

Update: 2018-04-04 10:41 GMT

संभल । उत्तर प्रदेश में संभल के गुन्नौर क्षेत्र में आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर तेज रफ्तार कैंटर ने दो मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे तीन लोगों की मृत्यु हो गई और दो घायल हो गये ।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल शाम गुन्नौर क्षेत्र में आगरा-मुरादाबाद मार्ग पर कैल के पास तेज रफ्तार कैंटर ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी ।

इस घटना में आगरा कलहा निवासी राजेश (48) और महेंद्र (55) की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि अवधेश (22) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

दुर्घटना में घायल भोजराजपुर निवासी जयवीर और विद्याराम को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है । ये लोग बबराला आए हुए थे।

हादसे के बाद चालक परिचालक कैंटर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है ।

 

Tags:    

Similar News