मोरक्को के अगादिर शहर में सड़क दुर्घटना, 6 की मौत

मोरक्को के अगादिर शहर के पास सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई;

Update: 2018-03-18 11:10 GMT

रबात। मोरक्को के अगादिर शहर के पास सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि एक ही दिशा में जा रहे दो ट्रकों की शनिवार को अगादिर-मराकेश राजमार्ग पर टक्कर हो गई, जिससे लगी आग में पास की दो कारें भी झुलस गई। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई।

प्रशासन और सुरक्षाकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचने और आग बुझाने का प्रयास किया।

इस दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News