लीबिया में सड़क दुर्घटना, 19 की मौत 79 घायल
लीबिया के बानी वालिद शहर में आज एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 19 अवैध प्रवासियों की मौत हो गई और 79 अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-14 17:22 GMT
बेंझगावी। लीबिया के बानी वालिद शहर में आज एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 19 अवैध प्रवासियों की मौत हो गई और 79 अन्य घायल हो गए।
सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों में सोमालिया अौर इरीट्रिया के प्रवासी थे, जो एक ट्रक में जा रहे थे।
इस मामले में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।