जौनपुर में सड़क दुर्घटना, तीन की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मछलीशहर क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-09 16:42 GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मछलीशहर क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मीरगंज क्षेत्र के मेधपुर बनकट गांव निवासी नागेन्द्र पाल(40) अपने पिता रामधारी पाल (65), तथा बेटा लाले(18) के साथ मोटरसाइकिल से मछलीशहर एक चिकित्सक के यहां इलाज कराने आ रहा था।है।
इस दौरान ब्लाक मुख्यालय के ताज्जुदीनपुर गाँव के निकट मछलीशहर-जंघई रोड पर तीनों एक अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आ गए जिससे पिता, पुत्र एवं पौत्र की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। इस घटना में ताजुद्दीन निवासी साइकिल सवार राजकुमार पाल घायल हो गया।
मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी जगदम्बा सिंह और तहसीलदार सन्तोष सोनकर ने मृतकों के परिवार को सहायता देने की घोषणा की।