राजद अध्यक्ष लालू पहुंचे पटना, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद बुधवार देर शाम दिल्ली से पटना पहुंच गए। लालू के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी पटना पहुंचीं;

Update: 2022-05-26 09:37 GMT

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद बुधवार देर शाम दिल्ली से पटना पहुंच गए। लालू के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी पटना पहुंचीं। लालू की अगवानी के लिए पटना हवाई अड्डे पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भरी भीड़ इकट्ठा थी। इस दौरान हवाई अड्डा से बाहर निकलने पर सहारा देकर राजद नेता को कार पर बैठाया गया।

लालू प्रसाद के स्वागत में तेज प्रताप यादव भी हवाई अड्डा पहुंचे थे।

पटना पहुंचने के बाद लालू सीधे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास रवाना हो गए। इस दौरान पत्रकारों ने लालू से कई प्रश्न किए, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर अब तक राजद ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, माना जाता है कि लालू एक दो दिनों में प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे।

इधर, जातीय जनगणना को लेकर बिहार में गरमाई सियासत के बीच लालू का पटना पहुंचना महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले के मामले में अदालत द्वारा जमानत मिलने के बाद लालू दिल्ली में ही थे।

Full View

Tags:    

Similar News