आखिर तेजस्वी ने सीएम नीतीश को ऐसा क्या बोला कि विधानसभा में मच गया बवाल
बिहार में चुनाव की हलचल के बाद अब बिहार विधानसभा में बवाल मच गया है;
नई दिल्ली। बिहार में चुनाव की हलचल के बाद अब बिहार विधानसभा में बवाल मच गया है। अब तो विधानसभा में तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आमने सामने आ गए हैं। दरअसल तेजस्वी यादव ने भरी विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार पर ऐसी व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी की हंगामा मच गया। दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान की तल्खी को तेजस्वी यादव ने सदन में भी जारी रखी और उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर सदन में व्यक्तिगत टिपण्णी कर दी।
तेजस्वी ने कहा, नीतीश जी अपनी चुनावी सभाओं में लालू को 9 बच्चों की बात करते थे। कहते थे बेटी पर भरोसा नहीं था, बेटा के लिए 9 बच्चे हुए। क्या नीतीश कुमार को लडक़ी पैदा होने का डर था, इसलिए नीतीश कुमार ने दूसरा बच्चा नहीं पैदा किया? तेजस्वी ने साफ कहा कि ये तो नीतीश ही बता सकते हैं कि उनके कितने बच्चे हैं लेकिन किसी दूसरे के बच्चे की गिनती करना एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता।
तेजस्वी यादव की ये व्यक्तिगत टिपण्णी नीतीश कुमार और उनके समर्थकों को नागवार गुजरी है और अब इसी को लेकर बवाल मच गया है। आज बिहार विधानसभा में भारी शोर-शराबा हुआ और इसी शोर शराबे के बीच डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी यादव के बयान को शर्मनाक करार देते हुए कहा कि सदन के भीतर ऐसे बयान शर्मनाक हैं। तेजस्वी को मर्यादा का पालन करना चाहिए। उन्होने साफ रहा कि एक मुख्यमंत्री के ऊपर ऐसी टिपण्णी अमर्यादित है। जहां एक तरफ सत्ताधारी नेता आक्रोशित हो रहे हैं तो वहीं कांग्रेस तेजस्वी के बचाव में उतरी है। कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने कहा है कि सदन में व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि पहले नीतीश कुमार ने टिपण्णी की थी और अब तेजस्वी ने उसका जवाब दिया है।