गुरुग्राम में रायन इंटरनेशनल स्कूल फिस से खुला 

हरियाणा के गुरुग्राम में रायन इंटरनेशनल स्कूल आज फिर खुला। दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के बाद आठ सितंबर से बंद था

Update: 2017-09-25 13:03 GMT

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में रायन इंटरनेशनल स्कूल आज फिर खुला। दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के बाद आठ सितंबर से बंद था। स्कूल का प्रबंध तीन महीने स्थानीय प्रशासन के हाथ में होने के बावजूद अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर डरे सीमेंट नजर आये। गत आठ सितंबर को प्रद्युम्न की हत्या के बाद स्कूल एक बार 18 सितंबर को खोला गया था किंतु अभिभावकों की चिंता के बाद इसे फिर बंद कर दिया गया था।

छात्र की मौत की जांच सीबीआई कर रही है। जांच एजेंसी कल अभियुक्त अशोक कुमार को घटनास्थल स्कूल के शौचालय का मुआयना करने के लिए ले गयी थी। बाद में उसे फिर न्यायिक हिरासत में वापस भेज दिया गया।
 

Tags:    

Similar News