आरआईटी के विद्यार्थियों को महाराष्ट्र के सीएम ने किया सम्मानित
रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के 14- इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों-नवीन सिंह, मनीषा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने हाथों से किया।;
रायपुर। विगत दिनों नागपुर में ईसीपीए एवं फार्च्यून फाउंडेशन द्वारा आयोजित युवा सशक्तिकरण सम्मलेन में मध्यभारत के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के 14- इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों-नवीन सिंह, मनीषा, विशाल, हर्ष शर्मा, प्रीती, देवश्री, सुमित, आंचल, सूचित, लोकेंद्र, अमित, अंगद, सृष्टि एवं प्रगति का सम्मान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने हाथों से किया।
मुख्यमंत्री ने आरआईटी के विद्यार्थियों को प्रतिक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। यह सम्मान विद्यार्थियों के कैंपस द्वारा सिलेक्शन होने पर किया गया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना किये। इस सम्मान हेतु महानदी एजुकेशन सोसाइटी के सचिव शैलेंद्र जैन, प्राचार्य डॉ तनुश्री, विभाग प्रमुख एवं आरआईटी के विद्यार्थियों ने भी बधाई प्रेषित किए।