जूनियर महिला हॉकी टीम की जीत में रीत की हैट्रिक

रीत की शानदार हैट्रिक से भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने बेलारूस की जूनियर महिला टीम को सोमवार को 4-1 से हरा दिया;

Update: 2019-06-11 16:58 GMT

बार्नोविचि । जीत की शानदार हैट्रिक से भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने बेलारूस की जूनियर महिला टीम को सोमवार को 4-1 से हरा दिया।

भारत की जीत में रीत ने हैट्रिक लगायी जबकि टीम का एक अन्य गोल शर्मीला देवी ने किया। भारत को मैच के शुरूआती मिनटों में ही पेनल्टी कॉर्नर मिल गया और रीत ने इसे भुनाने में कोई गलती नहीं की। बेलारूस ने भी दबाव बनाया और पहले क्वार्टर तक बराबरी हासिल कर ली।

शर्मीला ने दूसरे क्वार्टर में भारत को बढ़त दिलाई। आधे समय तक भारत की यह बढ़त कायम रही। भारत को तीसरे क्वार्टर में लगातार दो पेनल्टी कार्नर मिले और दूसरे पर रीत ने गोल कर भारत को 3-1 से आगे कर दिया। मैच की समाप्ति से कुछ पहले भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला और रीन ने भारत का चौथा गोल करने के साथ ही अपनी हैट्रिक पूरी कर ली।

भारतीय जूनियर टीम का अगला मुकाबला बेलारूस की जूनियर टीम से गुरूवार को होगा।

Full View

 

Tags:    

Similar News