ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाकर आईपीएल में पूरे किए 1000 रन

युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना पहला शतक जमाया और इसके साथ ही उन्होंने लीग में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए;

Update: 2018-05-11 11:57 GMT

नई दिल्ली। युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना पहला शतक जमाया और इसके साथ ही उन्होंने लीग में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए।

 

पंत ने फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे लीग के 11वें संस्करण के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 128 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्होंने 63 गेंदों का सामना किया और 15 चौकों के साथ सात छक्के लगाए।

यह पंत का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर भी है। इससे पहले उन्होंने पिछले सीजन में गुजरात लायंस के खिलाफ इसी मैदान पर 97 रनों की पारी खेली थी। 

पंत ने इस सीजन में इस शतक के साथ अभी तके खेले गए 11 मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 521 रन बना लिए हैं और ऑरेंज कैप भी हासिल कर ली है। इसी सीजन में उनका औसत 52.10 और स्ट्राइक रेट 179.65 का रहा है। 

पंत 2016 से आईपीएल में खेल रहे हैं। इन तीन सीजनों में पंत ने कुल 35 मैच खेले हैं और 33.90 की औसत से 1085 रन बनाए जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। 
 

Tags:    

Similar News