इनामी अपराधी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के केराकत क्षेत्र में पुलिस ने एक इनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक रिवाल्वर तथा मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान बरामद कर लिया;
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के केराकत क्षेत्र में पुलिस ने एक इनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक रिवाल्वर तथा मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने आज यहां बताया कि केराकत पुलिस कल रात देवकली बाजार में गश्त पर थी।
इसी बीच मुखबिर की सूचना पर जफराबाद की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार वाराणसी के फूलपुर निवासी अरविन्द चौरसिया नामक बदमाश को पकड़ लिया गया। पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार के पास से एक देशी रिवाल्वर 32 बोर, दो कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा एक पेटी में रखी 45 शीशी अवैध देशी शराब बरामद की गयी। पूछताछ में उसने बताया कि उनका एक गिरोह है और वे अवैध शराब बनाकर पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में बेचने का कार्य करते हैं।
इस धंधे में लिप्त उसके दो साथियों को पुलिस ने गत 19 अगस्त की रात खर्गसेनपुर से गिरफ्तार कर लिया था जबकि वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया था। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश की गिरफ्तारी पांच हजार का इनाम घोषित कर रखा था और वह वांछित चल रहा था। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।