सेवानिवृत थानेदार को बदमाशों ने गोली मारी घायल करा

 राजस्थान में भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र के बासीखुर्द गांव में गत रात बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने पुलिस से सेवानिवृत थानेदार जलसिंह को गोली मार गम्भीर रूप से घायल कर दिया;

Update: 2017-08-06 13:30 GMT

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र के बासीखुर्द गांव में गत रात बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने पुलिस से सेवानिवृत थानेदार जलसिंह को गोली मार गम्भीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गए।पुलिस सूत्रों ने बताया कि रिटायर्ड थानेदार के पेट में दो गोलियां लगी है।

उन्हें उपचार के लिए रात को ही जिला आरबीएम अस्पताल लाया गया लेकिन उनकी गम्भीर हालत को देखते उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलसिंह अपने घर में बनी दुकानों के बरामदे में सो रहा था तभी रात को करीब सवा बारह बजे एक बाइक पर आये दो बदमाशों में से एक ने उन पर दो गोलियां दागी।

घटना की सूचना के बाद सीओ सिटी आबददान रतनु तथा थानाधिकारी खलील अहमद मौके पर पहुंचे और हालात की जानकारी ली।सूत्रों के अनुसार हमलावर अज्ञात है लेकिन मामले का शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा।
 

Tags:    

Similar News