हैदराबाद में सेवानिवृत्त जवान ने चलाई गोली
अपार्टमेंट की बिल्डिंग में देर रात तक चल रही एक पार्टी को लेकर हुए विवाद के बीच एक सेवानिवृत्त आर्मी जवान ने गुस्से में आकर गोली चला दी।
हैदराबाद | अपार्टमेंट की बिल्डिंग में देर रात तक चल रही एक पार्टी को लेकर हुए विवाद के बीच एक सेवानिवृत्त आर्मी जवान ने गुस्से में आकर गोली चला दी। यह घटना गुरुवार की देर रात हैदराबाद के सुदूरवर्ती इलाके नरसिंगी के हाइडर्सकोट में हुई।
गणेश महोत्सव के उपलक्ष्य पर बिल्डिंग में किसी कंपनी के कर्मियों द्वारा आयोजित एक पार्टी को लेकर सेवानिवृत्त आर्मी जवान नागामलेश्वर राव ने आपत्ति जताई थी। इस मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों के बीच गर्मागर्म बहस भी हुई।
गुस्से में आकर राव ने अपना रिवॉल्वर निकालकर एक आदमी पर गोली चला दी। यह गोली शख्स की बाह पर लगी। राव ने कथित तौर पर दो बार गोली चलाई जिसमें एक बार उन्होंने हवा में गोली चलाई थी।
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राव को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने एक मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच चल रही है।